बेंगलुरू। कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP)
ने नोटिफिकेशन जारी कर स्पेशल रिजर्व पुलिस
कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भर्तियां 517
पदों पर निकाली गईं हैं जिनके लिए 10वीं
पास उम्मीदवार 24 अगस्त तक ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,
फिजिकल स्टैंडर्ड और एंड्युरेंस टेस्ट के जरिये
होगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,400-42,000
रुपये सैलरी प्रतिमाह मिलेगा।
कुल पद: 517
पद का विवरण:
स्पेशल रिजर्व पुलिस कांस्टेबल
शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं
पास करने वाले या इससे संबंधित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25
वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करें।
आवेदन शुल्क:
सामान्य, 2ए,
2बी, 3ए,
और 3बी
उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क
देना होगा। एससी, एसटी,
सीएटी-1 और
आदिवासी उम्मीदवार 100 रुपये शुल्क
अदा करें।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित
परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड और
एंड्युरेंस टेस्ट के जरिये होगा।
सैलरी:
चयनित उम्मीदवारों को 21,400-42,000
रुपये सैलरी प्रतिमाह मिलेगा।
आवेदन की आखिरी तारीख:
24 अगस्त, 2018
कैसे करें आवेदन:
उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन
करें।
Click here for Website