नई दिल्ली। व्हाट्सएप के जरिये बढ़ते फेक न्यूज
के चलन को रोकने के लिए कंपनी ने नया फीचर लॉन्च कर दिया है। व्हाट्सएप का ये नया
फीचर मैसेज पर 'Forwarded' का लेबल लगा देगा, जिससे
मैसेज रिसीव करने वाले को चेतावनी मिल जाएगी। कंपनी ने ये फीचर मंगलवार रात को
अपने होम मार्केट अमेरिका समेत दुनिया के सभी देशों में लॉन्च कर दिया है। आईटी
मंत्रालय की सख्ती के बाद व्हाट्सएप ने फेक न्यूज से निपटने के लिए फीचर लाने का
फैसला लिया था। कंपनी ने सभी देशों में लाइव किया फीचर व्हाट्सएप पर फेक न्यूज का
चलन पिछले कुछ वक्त में काफी बढ़ चला है। इससे निपटने के लिए कंपनी काफी वक्त से
तैयारी कर रही थी और मंगलवार को इसके लिए नया फीचर भी लॉन्च कर दिया गया है। व्हाट्सएप ने मंगलवार रात नया फीचर लॉन्च किया जो मैसेज पर 'Forwarded' का
लेबल लगा देगा। कंपनी ने बयान जारी कर कहा, 'व्हाट्सएप अब
आपको बताएगा कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है। इससे निजी और ग्रुप चैट भी आसान
हो जाएगा।'
मैसेज के ऊपर लिखा आएगा 'Forwarded' कंपनी
ने कहा, 'ये यूजर को ये पहचानने में भी मदद करेगा कि उनके दोस्त या रिश्तेदार
ने ये मैसेज खुद टाइप किया है या फिर ये किसी दूसरे शख्स द्वारा फॉरवर्ड किया गया
है।' ये नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन दोनों ही
ऑपरेटिंग सिस्टम पर व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को ये नया फीचर अपने आप
मिल जाएगा। यूजर्स को प्राप्त मैसेज में ये 'Forwarded' का लेबल मैसेज
के ऊपर दिखाई देगा। इस लेबल को हटाने के लिए कोई ऑप्शन नहीं है।
नई दिल्ली। आईटी मंत्रालय की सख्ती के बाद फेक
न्यूज से निपटने के लिए व्हाट्सएप ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए
कंपनी ने भारतीय अखबारों में एक ऐड भी निकाला है जिसमें व्हाट्सएप पर मिले मैसेज
को जांचने के टिप्स दिए गए हैं। कंपनी ने 10 टिप्स दिए हैं
जिससे यूजर से पचा लगा सकते हैं कि उनके द्वारा प्राप्त जानकारी सही है कि नहीं।
मंगलवार को कंपनी ने कहा कि इससे लड़ने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनियों, सरकार
और समाज को साथ में काम करना होगा और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना होगा कि
प्राप्त जानकारी सच नहीं है।
WhatsApp
व्हाट्सएप ने लोगों को फेक न्यूज के बारे में
जागरुक करने के लिए भारतीय अखबारों में एक ऐड निकाला है। इस ऐड में कंपनी ने
यूजर्स से अपील की है कि वो कोई भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले एक बार इसको
जांच ले। इसके लिए कंपनी ने 8 टिप्स भी दिए हैं जिससे यूजर मैसेज को
जांच सकते हैं। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स से कहा है कि वो मैसेज को फॉरवर्ड करने
से पहले जांच लें। इसके साथ ही प्राप्त फोटो को भी अच्छे से पढ़ लें और अगर मैसेज
में कोई लिंक है तो ये देख लें कि वो भरोसेलायक है या नहीं। व्हाट्सएप ने यूजर्स
से गुजारिश करते हुए कहा कि फेक न्यूज अक्सर वायरल हो जाती है, ऐसे
में मैसेज की सच्चाई जरूर जान लें।
WhatsApp
व्हाट्सएप यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय कर
रहा है कि इसे भीड़ को इकट्ठा करने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग नहीं किया
जाए। इसके लिए कंपनी इस हफ्ते एक नया फीचर ला रही है। ये नया फीचर व्हाट्सएप पर
फॉरवर्ड और असली मैसेज का पता लगा पाएगा। कंपनी यूजर्स को यह समझने में मदद करने
के लिए मैसेज को हाइलाइट करेगी कि इसे मूल रूप से टाइप नहीं किया गया है। इससे मूल
मैसेज किसने लिखा है, यह निश्चित नहीं होने पर तथ्यों की जांच करने
की सलाह दी जाएगी।।
भारत में ये फीचर लॉन्च करने से पहले कंपनी ने
कहा, 'हम भारत में एक नए लेबल का परीक्षण कर रहे हैं जो फॉरवर्ड मैसे और
सेंडर द्वारा टाइप कर भेजे गए मैसेज को हाइलाइट करता है। यह मैसेज प्राप्त करने
वाले को एक महत्वपूर्ण संकेत के रूप में काम करेगा जिससे यूजसर मैसेज को आगे भेजने
से पहले दो बार सोचेगा। इससे मैसेज प्राप्त करने वाले को ये पता चल जाएगा कि उसे
मिला मैसेज सेंडर ने खुद लिखा है या वो एक संभावित अफवाह है।'