5 ऐसी बातें जो आपको अपने बच्चो को जरुर सिखानी चहिये
5 ऐसी बातें जो आपको अपने बच्चो को जरुर सिखानी
चहिये
आज के ज़माने में हर
कोई इतना व्यस्त है की अपनों बच्चो को सही तरीके से टाइम नहीं दे पा रहा Iआज जब बच्चे स्कूल
वैन या स्कूल बस से स्कूल जाते है तो
हर माँ बाप को यही चिंता लगी रहती है की मेरा
बच्चा स्कूल में ठीक तो होगा ,तो
अपनी परेशानी को दूर करने और बच्चो को सुरक्षित रखने के लिए ये बातें बच्चों को
जरुर सिखाये :
- सबसे पहले बच्चो को ये सिखाये कि बस के
ड्राईवर और कंडक्टर से कोई बात चित न
करे I
- 2. स्कूल में teacher के इलावा कोई भी अगर आपको किसी भी काम करने के लिए
कहे तो उन्हें मना करना चाइये ,उन्हें ये एहसास होना चाहिये की स्कूल में
टीचर के अलावा और किसी का भी कोई भी कहना नहीं मानना है
- 3. अगर बस कंडक्टर और ड्राईवर ज्यादा रुआब से
बात करने की कोशिश करे तो बच्चे उन्हें ये जवाब दे की आप मेरे मम्मी या पापा से बात करो I
- 4. अगर कोई भी teacher या कोई भी staff आपको अकेले में खाने की वस्तु दे तो नहीं
खानी है I
- 5 . अगर कोई भी स्कूल में आपको बिना किसी जरुरी कारण से आपको बार बार touch करता है तो तुरन्त अपनी टीचर या घर पर मम्मी ,पापा को बताये